Uttar Pradesh News: यूपी में फिरोजाबाद (Firozabad) के थाना शिकोहाबाद (Police Station Shikohabad) क्षेत्र के रॉयल गार्डन के पास 5 वर्षीय बच्चा विकास खेल रहा था. बच्चे का पास में घर भी है, तभी खेलते समय वह अचानक गायब हो गया. इसके बाद जब वह नहीं मिला तो विकास के पिता सनी ने थाना शिकोहाबाद में उसके गायब (Kidnapped) होने की सूचना दी. पुलिस (Firozabad Police) ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी और सोशल मीडिया पर बच्चे का फोटो डाल दिया कि कोई भी इस बच्चे को देखे तो पुलिस को तुरंत सूचना दे. 


सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद अपहरणकर्ता आकाश बच्चे को बाइक से अपने घर आगरा ले जा रहा था, तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी कि एक युवक मोटरसाइकिल पर उसी बच्चे को ले जा रहा है, जिसका फोटो पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाला है. इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति की सूचना पर अपहरणकर्ता का पीछा किया और उसे पकड़ लिया.


क्या बताया आरोपी ने
पकड़े जाने के बाद अपहरणकर्ता आकाश ने एक कहानी मीडिया को बताई. आरोपी आकाश ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं और उसकी पत्नी बेटी होने की वजह से दुखी थी. इस वजह से मैंने उसको कहा कि मैं तेरे लिए बेटा लेकर आऊंगा. इसी वजह से वह बच्चे विकास को बहला-फुसलाकर ले गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


एसपी ने क्या बताया
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को दोपहर में एक बच्चा गायब हो गया था जिसका मुकदमा थाना शिकोहाबाद में लिखा गया था. बच्चे की बरामदगी के लिए चार टीमें गठित की गईं. इसमें हमने सोशल मीडिया का सहारा लिया और बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि किसी को यह बच्चा मिले तो वह तुरंत बताएं. हमें सूचना मिली तो हमारी टीम ने पहुंचकर अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. बच्चा सकुशल बरामद किया गया है और इसमें कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोपी आगरा का रहने वाला है.


UP Politics: ओबीसी आरक्षण को लेकर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- 'जानबूझकर छोड़ी कमी'