UP Crime News: फिरोजाबाद (Firozabad) में शनिवार देर शाम को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस (UP Police) ने दो साल से लापता चल रही एक लड़की का कंकाल बरामद किया है. लड़की का कंकाल उसके प्रेमी के घर से बरामद किया गया है. ये घटना फिरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिरसागंज (Sirsaganj) का है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लड़की के लापता होने का केस भी दर्ज किया गया था.


इस घटना की जानकारी सिरसागंज के सीओ अनिवेश सिंह ने दी है. उन्होंने कहा, "23 नवंबर 2020 को खुशबू नाम की एक लड़की के गुम होने का मुकदमा लिखा गया था. जांच में पता चला कि उसके गौरव नाम के एक लड़के से प्रेम प्रसंग थे. गौरव ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने खुशबू को अपने घर में दफना दिया था. गौरव और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है."



Uttarkashi Avalanche: एक और पर्वतारोही का शव मिला , 27 हुई मृतकों की संख्या, 2 अभी भी लापता


परिवार वालों के साथ गायब था लड़का
पुलिस के अनुसार लड़की की मां ने ही उसके लापता होने के मामले में पुलिस से शिकायत की थी. तभी से पुलिस उस लड़की की तलाश कर रही थी. बताया जाता है कि प्रेमी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर लड़की की कि पहले हत्या कर दी. इसके बाद घर में ही शव को दफन कर दिया. इसके बाद लड़का परिवार वालों के साथ गायब हो गया था. अब रविवार को पुलिस ने उसके घर पर छानबीन की तो दफनाई गई लड़की का कंकाल बरामद हुआ है. 


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लड़की सिरसागंज थाना क्षेत्र के कीठैत की रहने वाली थी. पहले लड़की के परिजनों को आरोपी गौरव पर शक हुआ. परिजनों का आरोप है कि वो लड़की को पहले बहलाकर भगा ले गया. जब इस संबंध में शिकायत हुई उसके बाद से ही पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी. अब जाकर पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है.  


ये भी पढ़ें-


कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती का कार्यकर्ताओं को संदेश, कहा- यूपी में होने वाला अगला चुनाव आपकी परीक्षा