Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें महिला अधिकारी एसडीएम सदर घूंघट पहनकर अस्पताल में पहुंच गई और एक आम मरीज की तरह ओपीडी के सामने लाइन में खड़ी हो गई. 


शुरुआत में तो किसी को कुछ नहीं पता चला लेकिन जब मरीज का पर्चा बनवाते वक्त उन्होंने अपना नाम एसडीएम सदर कृतिराज बताया तो स्टाफ के होश उड़ गए और अफरा-तफरी मच गई. ऐसे में कई लोग इस तरह की बात कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि महिला अधिकारी घूँघट में अस्पताल पहुंची गईं. 


घूंघट पहनकर क्यों पहुंची महिला अधिकारी?
एसडीएम ने अस्पताल से कुछ ही दूरी पर अपने काफिले को रुकवाया और फिर घूंघट पहनकर अस्पताल पहुंच गई. एसडीएम ने बताया कि  'हमें शिकायत मिली थी कि वहां पर कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन के लिए दस बजे से लोग डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे और डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से बहुत अफरा-तफरी मची थी. 



निरीक्षण के दौरान हमें डॉक्टर का व्यवहार भी उचित नहीं मिला. रजिस्टर चेक किया तो कई लोग अस्पताल में नहीं थे, कुछ लोगों के रजिस्टर में साइन थे, लेकिन फिर भी वो मौजूद नहीं थे. वहां जो दवाइयां थी उनमें आधे से ज्यादा स्टॉक एक्सपायरी दवाइयों का था. 


एसडीएम कृति राज ने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थाएँ भी ठीक नहीं थी. मरीजों को इंजेक्शन भी सही ढंग से बिठाकर नहीं लगाए जा रहे थे. किसी भी तरह से जनसेवा के भाव से काम नहीं हो रहा था, इन सब बातों को हमने नोटिस किया है और इस पर कार्रवाई की जाएगी और ज़िलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.


एसडीएम घूंघट पहनकर अस्पताल की निरीक्षण करने इसलिए पहुंची ताकि उन्हें मिल रही शिकायतों की जांच वो खुद कर सके और उन्हें सारी सच्चाई पता चल सके. उनकी ये तरकीब काम आई, इसलिए जब वो अस्पताल पहुंची तो किसी को उनकी भनक तक नहीं लगी और अस्पताल की बदहाली की सारी पोल खुल गई. 


UP News: घूंघट में अस्पताल पहुंची SDM को अखिलेश यादव ने दी संभलकर रहने की सलाह, कहा- 'कहीं बीजेपी..'