Firozabad Loot: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में निकाय चुनाव के मतदान से चंद घंटे पहले बदमाशों ने एक व्यापारी के घर को निशाना बनाया और जमकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से मौके से फरार हो गए. ये पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई, जिसमें आरोपियों को साफ देखा जा सकता है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है,  लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. 


दरअसल निकाय चुनाव में मतदान से पहले 3-4 मई की रात को थाना दक्षिण के देवनगर में बदमाशों ने एक चूड़ी व्यापारी को अपना निशाना बनाया. पीड़ित व्यापारी सुशील कांत गुप्ता के मुातबिक बदमाश तीन की संख्या में थे और छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए थे. उन्होंने अपनी चप्पलों को ऊपर ही छोड़ दिया इसके बाद, सभी धीरे से बिना आहट किए नीचे उतरे, और एक-एक कर घर में मौजूद सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. 


सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात


पीड़ित व्यापारी के मुताबिक इन बदमाशों के हाथों में हथियार थे. उन्होंने परिवारवालों को बंधक बनाकर घर में घंटों लूट को अंजाम दिया और घर में रखे 12 लाख रुपये, सोने के गहने और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. हालांकि मोबाइल फोन बदमाश उनके घर की गली के बाहर ही छोड़कर चले गए. पीड़ित परिवार ने किसी तरह पुलिस को इसकी सूचना, जिसके बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. 


लूट की ये पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. जिसमें तीनों आरोपियों का साफ-साफ देखा जा सकता है, बावजूद इसके पुलिस अब तक बदमाशों को पता नहीं लगा पाई है. पुलिस के हाथ अब भी इस मामले में खाली ही है. इस मामले पर सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि लूटपाट की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर इसका शीघ्र अनावरण किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: उमेश पाल के घर गया था गुड्डू मुस्लिम, हत्या से पहले अतीक अहमद से कराई थी बात, इस वजह से हुआ झगड़ा