Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) पर विभिन्न अदालतों में चल रहे मुकदमे अब बंद किए जाएंगे. मुकदमों के विवेचकों की ओर से कोर्ट में दोनों की मृत्यु रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है. रिपोर्ट दाखिल होने के बाद अब अदालत मुकदमे बंद करने पर मुहर लगाएगी. 


लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने अतीक अहमद के खिलाफ देवरिया जेल में प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल पीटने के मामले का मुकदमा बंद करने की शुरुआत कर दी है. माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कुल 104 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि छोटे भाई अशरफ के खिलाफ 54 मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि इनमें से कुछ मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है. लेकिन कई मामलों में अभी भी विवेचना चल रही थी.


UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के बीच BJP का बागियों पर एक्शन, इन 30 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता


चलेंगे ये मामले
जबकि 50 से अधिक मामले कोर्ट में भी विचाराधीन हैं. 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की काल्विन हास्पिटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. विवेचक की रिपोर्ट के बाद ही अतीक और अशरफ के खिलाफ फाइलें बंद करने पर कोर्ट मुहर लगाएगी. हालांकि जिन मुकदमों में अतीक अशरफ के अलावा अन्य लोग भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ मामले चलते रहेंगे. 


बता दें कि अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से उमेश पाल हत्याकांड में पेशी और पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया गया था. जिसके बाद उसे प्रयागराज में मेडिकल चेकअप के लिए काल्विन हास्पिटल ले जाया गया. जहां तीन शूटर- लवलीन सिंह, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने दोनों भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि तीनों आरोपियों को घटना स्थल पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.


इससे पहले प्रयागराज में बीते 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अतीक अहमद, अशरफ और असद के अलावा परिवार कई लोगों के नाम पर एफआईआर हुई है. इस हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहे हैं.