Firozabad News: रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की बढ़ती घटनाओं को लेकर शुक्रवार को फिरोजाबाद प्रशासन भी सतर्क है. इसी को लेकर एसएसपी आशीष तिवारी और जिला अधिकारी रवि रंजन भारी पुलिस फोर्स के साथ टूंडला स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च करने पहुंचे और पैदल मार्च किया.
एसएसपी और डीएम ने निकाला पैदल मार्चटूंडला एसडीएम पारसनाथ मौर्य ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जाकर जीआरपी पुलिस के साथ भी पैदल मार्च किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा. वहीं इस अग्निपथ योजना के अंतर्गत विरोध प्रदर्शन को लेकर एसएसपी आशीष तिवारी ने उन छात्रों और उन युवकों के अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को समझाएं कि वह कानून हाथ में ना लें यह वह गलत कर रहे हैं इससे उनकी नौकरी पर भी आंच आएगी इसलिए वह प्रशासन का साथ दें कानून व्यवस्था ना बिगड़ने दें.
अभिभावकों से किया ये निवेदनआशीष तिवारी एसएसपी फिरोजाबाद ने बताया कि जुमे की नमाज और अग्निपथ योजना को देखते हुए दो हजार पुलिसकर्मियों लगे हुए हैं. केंद्रीय बल का कोर्स भी है पीएससी भी लगाई हुई है और जिलाधिकारी और मैं खुद जगह जगह जाकर सब कुछ देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा अभिभावकों से निवेदन है कि वह उन छात्रों को समझाएं कि वह कानून हाथ ना लें क्योंकि अगर वह कानून हाथ में लेंगे तो हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी, कोई भी छात्र किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई अफवाह या सोशल मीडिया के द्वारा उसे पता लगती है तो पुलिस को से संपर्क करें पुलिस उस पर तत्काल कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें:-