Firozabad News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से फिरोजाबाद पुलिस लाइन में अधिकारियों के आगे गुहार लगाती युवती इस बात से परेशान है कि सिपाही अमित यादव के खिलाफ थाना मटसेना में मुकदमा दर्ज कराया है और अब तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दरअसल, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है, जहां फिरोजाबाद की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित यादव का प्रेम प्रसंग फर्रुखाबाद में रहने वाली एक युवती के साथ चल रहा था. युवती का कहना है कि उसकी शादी 2021 अगस्त में अमित यादव के साथ तय हुई थी और उसने करीब 1 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए लेकिन जब शादी की बात की गई तो सिपाही अमित यादव ने और उसकी मां ने इस बात का बहाना दे दिया कि शादी में देने वाले दहेज में जो रुपए हैं वह कम हैं.
क्या है पूरा मामला?युवती ने आगे बताया कि अमित यादव ने उससे शादी करने से मना कर दिया, तब पीड़ित युवती फिरोजाबाद पहुंची और एसएसपी ऑफिस में पहुंचकर अपनी आप बीती बताई जिसको लेकर एसएसपी ने सिपाही अमित यादव के खिलाफ थाना मटसेना में मुकदमा दर्ज करा दिया है. वहीं इस बारे में एसपी ग्रामीण का कहना है कि यह मामला सामने आया है जिसमें मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ओर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित युवती ने बताया कि मैं फर्रुखाबाद की रहने वाली हूं और सिपाही अमित यादव जो कि पुलिस लाइन में तैनात हैं उससे मेरे प्रेम संबंध थे और उसने बोला था कि मैं तुमसे शादी करूंगा.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जयुवती का कहना है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 1 साल तक शारीरिक शोषण किया लेकिन अब वह शादी नहीं कर रहा है अब उसने ओर उसकी मां ने दहेज की काफी डिमांड की है. जिसके बाद थाना मटसेना में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है. एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मटसेना में एक मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें एक महिला ने आरोप लगाया है कि हमारे विभाग के कॉन्स्टेबल ने उनके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया हैं. इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद