UP News: रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज गांव में गलतफहमी से बढ़ी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. कुछ लोगों ने इसे दो समुदायों के बीच झगड़ा बनाने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई का निर्देश दिया.



घायलों का चल रहा है उपचार
लालगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज गांव में एक समुदाय का युवक फोन पर किसी से बात कर रहा था और आक्रोशित होकर फोन पर ही कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल भी करने लगा. जिसको सुनकर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों को यह लगा कि युवक उसको देखकर ही गाली गलौज कर रहा है. इसी गलतफहमी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.


UP News: गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराएगी योगी आदित्यनाथ सरकार, इन चीजों का लगाया जाएगा पता

गांव में तैनात की गई पुलिस
दो समुदायों में मारपीट की बात को तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी खुद पहुंच गए और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली. पुलिस अधीक्षक के इस रवैये से अराजक तत्वों में खलबली मच गई और बड़ा विवाद उत्पन्न करने से पहले ही मौके से फरार हो गए. फिलहाल गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल तैनात कर दिया है. किसी तरह के कानून व्यवस्था बिगड़ने की कोई स्थिति नहीं है.

क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने?
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि नरपतगंज गांव में फोन पर एक युवक बात कर रहा था. जो फेक कॉल आई थी. उसी में किसी बात पर विवाद उत्पन्न हो गया. जिसको दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने ऊपर ले लिया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें लगभग 6 लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार चल रहा है और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. बाकी अन्य पर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं.


UP Weather Forecast Today: यूपी में बारिश और बाढ़ का सितम जारी, इन 32 जिलों में जारी की गई चेतावनी