Firozabad Murder Case: फिरोजाबाद जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. महिला की हत्या उसके बेटे ने किया है. महिला के बेटे ने उसके सिर में सरिया से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. टूंडला के क्षेत्र अधिकारी अन्वेष कुमार सिंह ने बताया कि सुशीला देवी (50 वर्ष ) पत्नी अजय पाल सिंह कल देर रात किसी शादी समारोह से पूरी बेलकर घर वापस आई थीं. इसी दौरान नशे के आदी उसके बेटे राकेश जिसकी उम्र 25 वर्ष है.  उसने अपनी मां के साथ पहले झगड़ा किया और उसके बाद झगड़े के दौरान घर में पड़ी सरिया से प्रहार कर दिया. घायल महिला को गंभीर हालत में टूंडला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . 


पुलिस के मुताबिक राकेश हर रोज शराब के नशे में आकर अपने माता-पिता से झगड़ा करता था. बीते शनिवार (27 जनवरी) देर रात जब उसकी मां काम से वापस लौट कर आईं, तो शराब के नशे में धुत उसके बेटे ने उसके साथ झगड़ा किया और फिर उसके साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान ही उसके सिर में चोट लगी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. महिला के शव का पंचनामा भरवाने के बाद सामुदायिक चिकित्सा केंद्र से जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


कुछ महीने पहले भी एक बेटे ने कर दी थी मां की हत्या 


महिला की मौत के बाद आरोपी बेटा राकेश फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर राकेश के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज किया है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. जहां एक शराबी बेटे ने सिलबट्टे से कुचल कर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी थी. शराबी बेटे ने खाना नहीं बनाने पर मां को मौत के घाट उतार दिया था.


दरअसल उत्तर प्रदेश के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली निवासी 70 साल की निवासी सुखदेवी का बेटा संजीव शराब पीने का आदी था और आये दिन अपनी मां के साथ मारपीट करता था. तीन अगस्त की रात उसने अपनी मां से जब खाना मांगा तो मां ने खाना देने से मना कर दिया. कह दिया खाना नहीं बनाया है. जिसके बाद शराब के नशे में धुत कलयुगी बेटे संजीव ने सिलबट्टे से पीट-पीट कर अपनी मां को मार डाला था. खून से लथपथ हालत में मां का शव घर के अंदर जमीन पर पुलिस को पड़ा मिला था. (रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP Politics: नीतीश कुमार के शपथ लेने से पहले अखिलेश की प्रतिक्रिया, कहा- 'विश्वासघात का नया कीर्तिमान...'