Firozabad News: फिरोजाबाद के दीदामई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कल आईएएस अधिकारी एसडीएम सदर कृति राज एक आम महिला बनकर घूंघट डालकर मरीज के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने पहुंची थी. जहां उन्हें काफी खामियां मिली थी.उन्होंने एक्सपायर दबाव के स्टॉक में से 50% दवाइयां जिन्हें एक्सपायर बताया था. लेकिन उनकी खबर चलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले के सीएमओ का कहना है कि जिन दवाइयों को मैडम ने उठाया था, वह पहले से ही एक्सपायर थी. और उनकी एंट्री डिस्कार्ड बुक में दर्ज भी की गई थी. 


मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन खुद दीदामई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और निरीक्षण किया. कल एसडीएम के निरीक्षण के बाद आज इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर ही बदल गई. वहीं अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दिया. साफ सफाई से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब पेंट का भी काम शुरू कर दिया गया है. यहां तक की मरीज को भी अब अच्छी तरह देखा जा रहा है. अब देखना है कि आखिर इस तरह के निरीक्षण से क्या सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने की या फिर पहले जैसी स्थिति बनी रहेगी.


 सीएमओ ने कहा दवाईयां पहले से थी एक्सपायर
 इस पूरे प्रकरण में यह निकल कर आया है कि जिन दवाइयां को एसडीएम कृति राज एक्सपायर बता रही थी उनकी बात पर कटाक्ष करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन ने कहा है कि जिन दवाइयों को मैडम ने उठाया था, वह पहले से ही एक्सपायर थी. उन्हें डिस्कार्ड के लिए रखा गया था. जिसकी एंट्री डिस्कार्ड बुक में भी है अब इससे तो यह साबित हो रहा है कि कहीं ना कहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अस्पताल में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की गलतियों पर पर्दा डाल रहे हैं या फिर आईएएस अधिकारी गलत है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: देहरादून से बरेली जा रही एंबुलेंस की ट्रक से भिड़ंत, हादसे में मां-बेटे की मौत