Firozabad News: फिरोजाबाद में ग्लास फैक्टरी में कांच की भट्टी लीक होने से अफरा तफरी मच गई, देखते ही देखते भट्टी में से कांच का लावा चारों ओर फैलने लगा और फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर फायर टेंडर्स की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने शुरू कर दिया गया.
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में कांच की फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कांच की भट्टी तेज आवाज के साथ लीक हुई और कांच का लावा भट्टी के चारों ओर फैलने लगा. भट्टी लीक होते ही आसपास काम कर रहे मजदूर फैक्ट्री छोड़ बाहर भाग खड़े हुए. आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया पहुंच गई और फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुट गईं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे भी आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे. मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में गीता ग्लास फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी जिसे तत्काल प्रभाव से अटेंड किया गया.
सपा जिला कार्यालय की लीज निरस्त करने की मांग पर सांसद रुचि वीरा बोलीं- 'जरूरत पड़ी तो...'
क्या बोले अधिकारीउन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके पर पहुंच गई थी. आग की भट्टी का तापमान लगभग 150 डिग्री टेंपरेचर से शुरू होकर 1500 डिग्री तक जाता है. किसी कारणवश भट्टी लीक हो गई और कांच का लावा भट्टी के चारों ओर फैलने लगा, जिससे फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गई. सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग की स्थिति को देखते हुए दो गाड़ियां मौके पर और बुलाई गई जिससे आग के चारों ओर दमकल कर्मियों द्वारा घेरा बनाकर कांच के लावे और भट्टी पर पानी डाला जा रहा है. आग पर काबू पाया जा रहा है. भट्टी लीक होने के बाद सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ गए थे, किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है. (फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)