Varanasi News: जहां एक तरफ आगरा में राणा सांगा के बयान को लेकर भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान का विरोध करते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ करणी सम्मान को लेकर समाजवादी पार्टी और दो युवक आपस में भिड़ गए. इनके मारपीट के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह लड़ाई सोशल मीडिया से शुरू हुई जहां सपा नेता हरीश मिश्रा नें करणी सेना को लेकर टिप्पणी की थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. राजनीतिक विषयों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता हरीश मिश्रा द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर दो युवक द्वारा हमले का दावा किया गया है.
इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी दोनों युवकों की पिटाई कर दी. मारपीट के बाद दोनों पक्ष वाराणसी के स्थानीय सिगरा थाने पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई और पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की बात कही जा रही है. फिलहाल इस मामले में सपा नेता को अखिलेश यादव का भी साथ मिलता नजर आ रहा है.
राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती
क्या बोली पुलिसउन्होंने ट्वीट करके इस मामले में सपा नेता हरीश मिश्रा का समर्थन किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों पक्ष के लोग खून से लथपथ भी नजर आ रहे हैं. इस मामले में वाराणसी पुलिस प्रशासन का भी कहना है कि दोनों युवक करणी सेना से नहीं जुड़े थे.
पुलिस ने कहा कि किसी बात को लेकर इन दोनों लोगों के बीच में झगड़ा हुआ था और इसी वजह से मारपीट हुई. अब वाराणसी के लोगों में इस बात की चर्चा है कि आखिर में सोशल मीडिया की लड़ाई मारपीट में क्यों तब्दील हो गई. वीडियो पर यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.