UP News: फिरोजाबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने अपना तांडव दिखाया, खेत में खड़ी 9 बीघा गेहूं फसल जलकर खाक हो गई तो दूसरी ओर शॉर्ट सर्किट से ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके में एक ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के फायरफाइटर ने चार दमकल गाड़ियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया. ग्लास गोदाम में लगी इस आग में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है, जबकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है.

फिरोजाबाद के अग्निशमन निरीक्षक दुर्गेश कुमार त्यागी के मुताबिक सुबह 11:00 बजे ग्लास गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ फायरफाइटर पहुंच गए और समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया. दुर्गेश कुमार त्यागी के मुताबिक गनीमत यह रही कि यह शॉर्ट सर्किट दिन के समय हुआ जब सभी फैक्ट्री मालिक अपने-अपने गोदाम और फैक्ट्री पर होते हैं. अगर यही घटना रात में होती तो बड़ा नुकसान होने की संभावना थी क्योंकि इस इलाके में आसपास बनी फैक्ट्री को भी यह आज अपनी चपेट में ले लेती.

11000 की लाइन से उठी चिंगारी

शॉर्ट सर्किट के चलते फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर इलाके के रामदासपुरा गांव में एक गेहूं के खेत में 11000 की लाइन से उठी चिंगारी से आग लग गई देखते ही देखते किसान की 9 बीघा फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियों ने आज को बुझाया लेकिन फसल जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गई.

 9 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक 

किसान के मुताबिक उनके खेत के पास से 11000 की विद्युत लाइन गुजर रही है, संभवत 11000 की लाइन में फाल्ट हुआ और उसके बाद चिंगारी खेत में जाकर गिरी इसके बाद फसल में आग लग गई. किसान रघुनाथ सिंह के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि उनके खेत में आग लगी है. जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी उन्होंने कई प्रयास किए लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई रघुनाथ सिंह के मुताबिक उनकी 9 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई है सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची है. फसल के नुकसान की सूचना तहसील प्रशासन को भी दी गई है.

(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)

मेरठ जेल पहुंचे BJP सांसद अरुण गोविल, मर्डर के आरोपी साहिल और मुस्कान को पढ़ने के लिए दी रामायण