फिरोजाबाद के नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात करीब डेढ़ बजे गीता ग्लास वर्क्स फैक्ट्री के गत्ता गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें गोदाम में रखे कार्टून व डिब्बे धू-धू कर जलने लगे. आग की खबर फैक्ट्री में मौजूद सुपरवाइजर ने फैक्ट्री मालिक राजकुमार मित्तल को दी तो उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना दी.


फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं चला है. नुकसान का आकलन स्टॉक चेक करने के बाद होगा. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.


फैक्ट्री मालिक राजकुमार मित्तल ने बताया कि देर रात डेढ़ बजे करीब सुपरवाइजर का फोन आया कि गीता ग्लास वर्क्स फैक्ट्री के गत्ता गोदाम में आग लग गई है. आग की सूचना मैंने फायर बिग्रेड को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पा लिया है. आग कैसे लगी अभी पता नहीं चला है. फायर कर्मी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि यहां गीता ग्लास वर्क्स मैं आग लग गई है. पूरे जिले की लगभग 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया है.


कोरोना अपडेट: देश में 58 लाख संक्रमित ठीक हुए, 24 घंटे में आए 78 हजार नए केस, 971 लोगों की मौत


सौ रुपए प्रति किलो के पार पहुंची अरहर दाल की कीमतें, कम सप्लाई और कोरोना महामारी बनी है वजह