Firozabad News: फिरोजाबाद में विद्युत विभाग में तैनात एक संविदा कर्मी ने तीन माह से वेतन न मिलने के कारण गुस्से में आकर यूपीएसआईडीसी विद्युत सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में घुसकर इंडस्ट्रियल एरिया और जेल की बिजली काट दी. गुस्साए संविदा कर्मी ने एसडीओ कार्यालय में घुसकर अधिकारी और कर्मचारियों से जमकर भद्र भी की.

जलेसर रोड स्थित यूपीएसआईडीसी विद्युत सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में घुसकर बिजली बंद कर दी. इससे जेल और औद्योगिक इकाइयों में 10 मिनट तक आपूर्ति बाधित रही. एसडीओ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया रैपुरा विद्युत सब स्टेशन पर तैनात संविदा कर्मचारी राहुल यादव को कार्यदायी संस्था द्वारा तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है. इस संबंध में संविदा कर्मी राहुल यादव एसडीओ से लगातार गुहार लगा रहा था लेकिन विभाग द्वारा भी सुनवाई न करने पर संविदाकर्मी आक्रोशित हो गया और उसने विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी. 

विद्युत आपूर्ति बंद होने से विभागीय अधिकारियों में मची खलबलीयूपीएसआईडीसी विद्युत सबस्टेशन से इंडस्ट्रियल एरिया के साथ-साथ जेल को भी विद्युत आपूर्ति सप्लाई की जाती है. विद्युत आपूर्ति बंद होने से विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई यूपीएसआईडीसी सब स्टेशन के एसएसओ ने 10 मिनट बाद इंडस्ट्रियल एरिया और जेल की आपूर्ति सुचारू की गई. 

इस मामले में एसडीओ लिखेन्द्र सिंह ने बताया कि राहुल यादव नाम का संविदा कर्मी विद्युत विभाग में तैनात है. इसके द्वारा विद्युत सब स्टेशन से शटडाउन कर दिया गया था. राहुल यादव द्वारा अधिकारियों से भी आबद्धता की गई जिसके बाद पुलिस बुला ली गई और आरोपी संविदा कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि वेतन न मिलने के मामले में एसडीओ का कहना है कि कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है. जल्द ही लंबित वेतन का भुगतान कराया जाएगा.

(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: रमेश बिधूड़ी की हार पर समाजवादी पार्टी बोली- यह लोकतंत्र की जीत है