Delhi Vidhan Sabha Chunav News: दिल्ली विधानसभा सीट पर हुई मतगणना में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से आप की प्रत्याशी आतिशी जीत गई है. इस सीट से भाजपा से रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा प्रत्याशी थीं. बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को मिली हार को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का बयान सामने आया है. 

सपा पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को मिली हार को लेकर एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "हार और जीत तो लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन गालीबाज़ का हारना लोकतंत्र की जीत है !!" रमेश बिधूड़ी की हार को उन्होंने लोकतंत्र की जीत करार दिया है. 

आप के दिग्गज नेताओं को मिली हारबता दें कि आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों अपनी-अपनी विधानसभा सीट से हार चुके हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को भाजपा उम्मीदवार तजिंदर सिंह मारवाह ने चुनाव में करारी हार दी है.

बात करें कालकाजी सीट से तो इस सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी करीब 4 हजार वोट से हारे हैं. रमेश बिधूड़ी अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. बिधूड़ी ने बिधूड़ी उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने संसद में बसपा के सांसद रहे कांग्रेस नेता दानिश अली को कथित तौर पर अपशब्द कहे थे. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था.

यह भी पढ़ें- Milkipur ByPoll Result: मिल्कीपुर में बीजेपी को बढ़त पर योगी सरकार की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?