Firozabad Acid Attack: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में देर शाम को एक युवती पर एसिड अटैक (Acid Attack) की सूचना मिली, जिससे पुलिस प्रशासन में  हड़कंप मच गया. सूचना मिलते हैं पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की तफ्दीश में जुट गई है. इस हमले में पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि वो एसिड हमले में बाल-बाल बचे हैं. हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई हैं. इस मामले पर अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं जारी किया गया है.


ये मामला फिरोजाबाद के थाना लाइनपार के मेहताब नगर का बताया जा रहा है, जहां एक युवती अपनी भाभी के साथ दुकान के बाहर खड़ी हुई थी, तभी अचानक बाइक पर दो युवक आए. उन्होंने बल्ब में रखकर किसी लिक्विड से उन पर हमला कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए. परिजनों का कहना है कि ये एक तरह का एसिड था, गनीमत ये रही कि इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पीड़िता का कहना है कि वो बाल-बाल बची है. उसके पैर पर कुछ छींटे आई हैं. 


घटना के बाद परिवार में डर का माहौल


इस घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है. परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उनका किसी से विवाद हुआ था. उन्हें शक है कि ये एसिड अटैक कराने की कोशिश उन्ही ने की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस की टीम ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो कौन सा लिक्विड था जिसे पीड़ित परिवार उन पर फेंकने की आरोप लगा रहा है. 


 फिलहाल पुलिस इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस ने कैमरे पर तो इस मामले पर कुछ नहीं कहा लेकिन जब एबीवी गंगा ने फोन पर सवाल किया तो पुलिस घटना का फर्जी बता रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: जयंत चौधरी की अखिलेश यादव से दूरी और राहुल गांधी से नजदीकी, 2024 से पहले बढ़ेगी बीजेपी की टेंशन?