Fire in Play School in Noida: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर-50 स्थित प्ले- स्कूल में आज आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल की इमारत में में फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.


चौथी मंजिल पर लगी आग


पुलिस ने बताया कि, आज सुबह सेक्टर-50 स्थित प्ले- स्कूल की इमारत के चौथे फ्लोर पर धुआं निकलने लगा. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की 4 गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. स्कूल कोरोना के कारण बंद था. हालांकि, स्कूल के अंदर काम करने वाले चार लोग फंस गए थे, जिन्हें  बाहर निकाल लिया गया है. जबकि, एक गार्ड की हालत खराब है, स्कूल बंद होने के कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है.


चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया 


अचानक स्कूल की दूसरी फ्लोर पर आग लग गई, उस वक्त तीसरे फ्लोर पर हम लोग मौजूद थे. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई लेकिन हमारे पास तक काफी धुंआ पहुंच चुका था. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हम लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए हैं, मेरे साथ दो लोग और फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.


ये भी पढ़ें.


नैनीताल और मसूरी में उमड़ रही है पर्यटकों की भीड़, HC ने उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब