UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 24 ईएसआई हॉस्पिटल में आग लगने का मामला सामने आया है. अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. मौके पर पहुंची फायर की टीम इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में रखे इन्वर्टर रूम में लगी. गनीमत रही कि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई.


वहीं घटना के बारे में नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने मीडिया को बताया कि आग ईएसआई गवर्नमेंट हॉस्पिटल में लगी थी. अस्पताल से शाम 05.24 मिनट पर फायर सर्विस को सूचना मिली कि हॉस्पिटल के ओपीडी में आग लगी है. हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर रवाना हुई हैं. हमने 20 मिनट में आग पर कन्ट्रोल कर लिया है. अच्छी बात ये है कि ये ओपीडी के लिए इस्तेमाल होता था और इसमें कोई मरीज एडमिट नहीं था. इसलिए इसमें किसी की भी इंजरी या फिर फंसने की सूचना नहीं है.


अस्पताल में पहले भी लग चुकी है आग


उन्होंने बताया कि कमिश्नर के आदेश से हमने हॉस्पिटलों में मॉक ड्रील भी कराए हैं. आग की सूचना पर हमने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां के लिए रवाना कर दी, लेकिन मात्र 2 गाड़ियों की मदद से आग को कंट्रोल कर लिया गया. आपको बता दें इसके पहले अस्पताल में जनवरी 2020 में भी बेसमेंट में रखी बैटरियों में आग लग गई थी.  उस समय अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकालकर दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था. कुछ मरीजों को बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया गया था.


ये भी पढें:


Lok Sabha Election 2024: क्या समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव? मायावती का अंदेशा- 'BSP की मजबूती पर हो रहा काम'