Greater Noida Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को अचानक आग लग गई. ये आग स्वस्थम अस्पताल में लगी थी, आग के पीछे शॉर्ट सर्किट को बड़ी वजह बताया जा रहा है. आग अस्पताल में स्थित फॉर्मेसी के ऊपर वाली मंजिल पर लगी थी जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद तत्काल अस्पताल को खाली कराया गया.
आग लगने सूचना मिलने के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाने वाले उपकरणों से आग को बुझाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें फॉर्मेसी की ऊपरी मंजिल से आग की लपटें उठती हुई दिख रही है. वहीं अस्पताल कर्मी अग्निशामक यंत्र के ज़रिए आग बुझाने की कोशिश रहे हैं. तस्वीरों में एक मोटरसाइकिल को भी जलते हुए देखा जा सकता है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आगअभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. अस्पताल के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट हुई, जिसकी चिंगारियां अस्पताल की पहली मंजिल के छज्जे पर गिरीं जिसके बाद अस्पताल में भी आग फैल गई. अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए सीएफ़ओ प्रदीप कुमार ने कहा कि अग्निशमन विभाग को 10.42 बजे सूचना मिली थी कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्वास्थम अस्पताल में आग लग गई थी, जिसके बाद हमने फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रांसफॉर्मर के नीचे एक बाइक भी खड़ी थी. चिंगारी गिरने की वजह से बाइक में भी आग लग गई. आग की वजह से अस्पताल को भी काफी नुकसान हुआ है. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है.
अंबेडकर विवाद के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये से चमकेंगी ये जगहें