बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों को लेकर होने वाले अवार्ड शो के लिए दर्शकों में बेहद एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। इसी के साथ ये तो हम सभी जानते हैं कि हाल ही में असाम में फिल्म फेयर अवार्ड्स हुए हैं। जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हराकर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है। अब आलिया भट्ट को अवार्ड मिलने की बात कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को रास नहीं आ रही है। आपको बता दें कि फिल्मफेयर अवार्ड शनिवार को हुए हैं। जिसमे आलिया भट्ट को फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया है।





अब इसी वजह से कंगना की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने फिल्मफेयर पुरस्कारों (Filmfare Award) को लेकर बहुत से ट्वीट्स किए। जिनमे रंगोली ने ट्वीट्स की एक सीरीज में आलिया भट्ट, करण जौहर (Karan Johar) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) सहित कई और लोगों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'गली बॉय' ने सभी 13 नॉमिनेटेड केटेगरी में जीत हासिल की हैं, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। जिसपर रंगोली ने ट्वीट करके लिखा है कि- ‘आलिया भट्ट को पिछले साल अपने एवरेज प्रदर्शन के लिए अवार्ड मिला था। अभी आलिया को लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन जब आप सपोर्टिंग रोल में थीं तो फिर आपको लीड रोल के लिए अवार्ड कैसे मिला।’





इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी जिन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और 'पति पत्नी और वो' में एक्टिंग करके बेस्ट डेब्यू का अवार्ड जीता है, जिसपर रंगोली ने लिखा है कि-राधिका मदान (Radhika Madan) अनन्या पांडे से ज्यादा योग्य उम्मीदवार थीं। अनन्या के माता-पिता बॉलीवुड में फेमस हैं, कम से कम राधिका मदान को थोड़ा प्रोत्साहन दे देते, उसका वो हक भी छीन लिया।’





इसके बाद रंगोली ने कंगना की मणिकर्णिका (Manikarnika) में टीवी से फिल्मों में डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बारे में भी बताया। रंगोली ने लिखा, ‘अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई के किरदार में एक शानदार डेब्यू किया था मगर नेपोटिज्म (Nepotism) ने साबित कर दिया, जब तक गंदगी साफ नहीं होगी तब तक इंडस्ट्री में प्रतिभा को इंसाफ नहीं मिलेगा।’रंगोली ने यहां नेपोटिज्म की पोल खुलने की बात भी कही है। वहीं अब देखना होगा कि इसपर करण जौहर की दोनों स्टूडेंट्स आखिर क्या जवाब देती हैं।


यह भी पढ़ेंः


Bigg Boss 13: Siddharth Shukla के विनर बनने पर चैनल की इस एंप्लॉई ने छोड़ी अपनी नौकरी