बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां किराये के मकान में रह रही एक महिला सब इंस्पेक्टर ने शुक्रवार रात खुदकुशी कर ली.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पंवार (30) के रूप में की गई है. वह शामली जिले की रहने वाली थीं. उन्होंने बताया कि आरजू 2015 में पुलिस बल में शामिल हुई थीं.

अनूप नगर थाने में तैनात थीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थीं. पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया. उनके कमरे से आरजू पंवार का लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के पूर्व सांसद सरदार बूटा सिंह का निधन

TMKOC की कोमल भाभी ने ट्रोलर के बेहद भद्दे कमेंट का दिया ऐसा जवाब कि जानकर...