मथुरा. यूपी के मथुरा जिले में हल्की बारिश हुई है. बारिश के साथ ही जिले में ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. जो लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा भी रहे हैं वो अलाव का सहारा ले रहे हैं.

सुबह घने कोहरे के चलते लोग घरों से बाहर कम ही निकले दिखाई दिए. हल्की बारिश के बाद मौसम में गलन और ठिठुरन अचानक बढ़ गई है.

मौसम विभाग ने जताया था बारिश का अनुमान बता दें कि मौसम विभाग ने आज यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के शामली, देवबंद और सहारनपुर में बदरा बरस सकते हैं. जाहिर है कि बारिश होने के साथ तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है.

मौसम विभाग ने कहा है कि शीतलहर का सामना कर रहे उत्तर भारत में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने के साथ तीन जनवरी से राहत मिलने की संभावना है. अफगानिस्तान और इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती प्रवाह बना है. अगले 48 घंटे के दौरान इसके मध्य पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप हवा का कम दबाव दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:

UP Weather Updates: यूपी के इन हिस्सों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अनुमान

360 फीट लंबा और 235 फीट चौड़ा होगा राम मंदिर, 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्त कर सकेंगे दर्शन