ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अब जेवर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 64 गांवों में रोशनी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने जा रहा है. इस महत्त्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत 3740 स्ट्रीट लाइटें और 80 हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी. यह कार्य न केवल गांवों की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करेगा.
यह योजना सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर संचालित की जा रही है. गांवों और सेक्टरों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस परियोजना की निगरानी एसीईओ प्रेरणा सिंह द्वारा की जा रही है, और विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक अजित पटेल के नेतृत्व में कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है. सभी चयनित कंपनियों को कार्य आरंभ करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
मुख्य स्थानों पर विशेष ध्यान
प्राधिकरण की योजना में न सिर्फ सड़कों को, बल्कि श्मशान घाट, कब्रिस्तान, चौराहों, स्कूलों, प्लेग्राउंड और बारातघरों जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों को भी रोशनी से जगमग किया जाएगा.
रोजा याकूबपुर व खोदना खुर्द में भी मिलेगा लाभ
रोजा याकूबपुर और खोदना खुर्द के आबादी भूखंडों में भी विद्युतीकरण और स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति दे दी गई है. सीईओ के निर्देश पर वर्क सर्किल-1 की टीम ने मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की, जिसे एसीईओ प्रेरणा सिंह को सौंपा गया. उन्होंने रिपोर्ट पर अनुमोदन देते हुए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए.
लाइट व्यवस्था होगी बेहतर
प्राधिकरण ने सेक्टरों की लाइट व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की दिशा में पहल की है. वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में अल्फा-1 व 2, बीटा-1 व 2, गामा-1 व 2, डेल्टा-1, 2, 3 और ईटा-1 व 2 में खराब स्ट्रीट लाइटों और हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत कर उन्हें क्रियाशील किया गया.
ब्लैक स्पॉट खत्म होंगे
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने सर्वे कर ब्लैक स्पॉट चिंहित कर लिए हैं. इन जगहों पर स्ट्रीट लाइट व हाईमास्ट लाइटें लगाई जाएंगी. इससे गांवों व सेक्टरों में ब्लैक स्पॉट खत्म हो जाएंगे. विभाग को स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट लगाने का कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.