Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और अब धीरे-धीरे कर चुनाव अपने चरम की ओर बढ़ रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर अब बड़े नेताओं की बड़ी रैलियां होने लगी है और बड़ी रैलियां में बड़े वादे भी किए जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर रोजाना नए राजनीतिक मोड देखे जा रहे हैं. कभी कोई नेता किसी दल में होता है तो रात बीतते ही नेताओं के दल बदल रहे हैं. दिल मिले या न मिले पर दल बदलने का दौर जोरों से जारी है. 


RRR यह किसी फिल्म का स्लग नहीं है बल्कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी है. भाजपा प्रत्याशी, गठबंधन प्रत्याशी और बसपा प्रत्याशी लोकसभा चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं और तीनों ही प्रमुख प्रत्याशी RRR है. लोकसभा चुनाव में नए-नए मोड़ रोजाना नजर आ रहा है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की अगर बात करें तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मुकाबला RRR के बीच देखा जा रहा है


फतेहपुर सीकरी में RRR के बीच होगा मुकाबला
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर प्रमुख तीनों प्रत्याशी राजकुमार चाहर, रामनाथ सिकरवार और रामनिवास शर्मा है. यह संयोग है या प्रयोग ये तो नेताओं के दल ही बता सकते हैं लेकिन फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर अब मुकाबला RRR के बीच होगा.


यानी कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर पर भरोसा जताते हुए फिर से मैदान में उतारा है तो वहीं सपा कांग्रेस गठबंधन से रामनाथ सिकरवार चुनावी मैदान में है और बसपा ने रामनिवास शर्मा को टिकट दिया है. यानी कि तीनों ही प्रमुख प्रत्याशी के नाम R से ही शुरू होते हैं तो मुकाबला भी अब RRR के बीच होगा.


कई नेता निर्दलीय भी लड़ेंगे चुनाव
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय नेता भी फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर अपना वर्चस्व दिखाने की तैयारी में है. निर्दलीय नेता भी अब चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है. एक और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर मुकाबला RRR के बीच है तो वहीं निर्दलीय नेता भी अब चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है.


फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा ने मौजूदा सांसद राजकुमार चाहर को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस सपा प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार चुनावी मैदान में है और बसपा ने रामनिवास शर्मा पर भरोसा जताया है, इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी है मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. फतेहपुर सीकरी का मुकाबला और रोचक हो सकता है.


ये भी पढ़ें: योगी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही HC की बेंच ने खुद को किया अलग