Fatehpur News: फतेहपुर में केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 20 वीं किस्त जारी करने से पहले इस योजना से लाभ पा रहे किसानों के डाटा का क्रॉस चेक कराया गया है. इस क्रॉस चेक के जरिए 2121 किसान ऐसे पाए गए, जो मृत रहते हुए इस योजना का लाभ उठा रहे थे. साथ ही सरकारी नौकरी और पेंशनर के ऐसे 21 लोग शामिल थे जो योजना का लगातार लाभ ले रहे थे.

कृषि विभाग द्वारा गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे लोगों से 53 लाख 80 हजार न्यूज की कराई रिकवरी की है, बाकी लोगों से रिकवरी के लिए नोटिस जारी करते हुए 20 वी किस्त पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही 8 हजार 773 ऐसे किसान हैं जो किसान सम्मान निधि योजना के 20 वीं किस्त से इस बार वंचित रहेंगे.

जिले में करीब 4 लाख किसानों को मिल रहा योजना का लाभफतेहपुर जिले में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत लाभ पा रहे 3 लाख 79 हजार 986 किसान है. जिसका विभाग द्वारा इस योजना के 20वीं किस्त आने से पहले 3 लाख 71 हजार 213 किसानों ने E-kyc कराया है. अब भी 8 हजार 773 किसान अब भी शेष हैं. जिले 2 हजार 121 किसान ऐसे पाए गए जो मृत होने के बावजूद उनके परिजन इस योजना का लाभ उठा रहे थे. साथ ही सरकारी नौकरी और पेंशनर के ऐसे 21 लोग शामिल थे. जो योजना का लगातार लाभ ले रहे थे.

कृषि विभाग ने रोकी 20वीं किस्तजिसके बाद कृषि विभाग द्वारा गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे मृतक किसान के परिजनों से 18 लाख 80 हजार रुपये ,सरकारी नौकरी करने वाले लोगों से 22 हजार रूपये, पेंशन पाने वालों से 72 हजार रूपये, इनकम टैक्स भरने वाले लोगों से 34 लाख 6 हजार रूपये की रिकवरी कराई गई है. बाकी जो बाकी लोग थे जो इस योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहे थे उन्हें रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया है.  कृषि विभाग ने लोगों से अब तक 53 लाख 80 हजार न्यूज की रिकवरी करते हुए 20 वीं किस्त पर रोक लगा दी गई है.

मामले पर क्या बोले कृषि विभाग के अधिकारी?वही रंजीत चौरसिया(नोडल अधिकारी,कृषि विभाग) ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आने वाली है. इसमें 3 लाख 35 हजार लगभग किसानों का बैच लॉक किया गया है. इन किसानों को किसान सम्मान निधि मिलना है. अभी और भी बैच आयेंगे उसे लॉक किया जाएगा, इसमें पति पत्नी के लगभग 6 हजार किसान हैं जो पति पत्नी हैं. जो आपात्र है जिनका पेमेंट स्टॉप कर दिया गया है. बाकी और जो बचे हुए किसान हैं उनका मार्किंग चल रही है. उनको मार्क करके किस्त आने से पहले उनका पेमेंट स्टॉप कर दिया जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो मृत हो गए हैं उनका पेमेंट स्टॉप कर दिया गया है. उनकी रिकवरी की प्रक्रिया चालू है. पेंशनर जो है उनका पेमेंट स्टॉप कर दिया गया है. उनसे रिकवरी भी की गई है कई ऐसे किसान हैं जो इनकम टैक्स भरते है जो योजना के लाभ लेते हैं उनका पेमेंट भी स्टॉप कर दिया गया है. साथ ही रिकवरी के लिए लेटर जारी कर दिया गया है. कई किसानों से रिकवरी किया जा चुका है. अब तक जनपद में 53 लाख न्यूज रिकवरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी हादसे में 2 शव बरामद, CM धामी बोले- बचाव दल ने 20 लोगों को सुरक्षित निकाला