Uttarkashi News: उत्तरकाशी में बड़कोट-यमुनात्री मार्ग पर सिलाई बैंड में निर्माणाधीन होटल से लापता हुए नौ मजदूरों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं. सिलाई बैंड से पहले दो स्थानों पर भूस्खलन हुआ है और एक स्थान पर सड़क बह गई है. बड़कोट की घटना पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है.

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "बड़कोट के पास बड़ा भूस्खलन हुआ है. वहां काम कर रहे 29 लोग बह गए. बचाव दल ने 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. बचाव कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन के साथ NDRF, SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार बचाव कार्य में लगे हुए हैं. सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं."

खराब मौसम की वजह से रुकी चारधाम यात्रासीएम धामी ने कहा, "हमने स्थिति की समीक्षा की है. अगले 2 महीने तक हमने उन्हें अलर्ट मोड में रहने को कहा है. खराब मौसम के कारण चार धाम यात्रा को 24 घंटे के लिए रोक दिया गया है. जैसे ही मौसम में सुधार होगा, यात्रियों और श्रद्धालुओं को निकाला जाएगा... हम उन यात्रियों के लिए काम कर रहे हैं जो फंस गए हैं या खराब मौसम के कारण अपने गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो पा रहे हैं. हमने जिला अधिकारियों को भोजन, आराम, आवास की सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं..."

Continues below advertisement

मौसम को लेकर जारी की गई चेतावनीउत्तरकाशी जिले के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बलिगढ़ में बीती रात को बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसका असर राहत और बचाव कार्य में पड़ सकता है. प्रशासन ने चारधाम यात्रा में यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ही रुकने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़ं: अनिरुद्धाचार्य की कथा में बोला शादी करवा दो, साहिबा बानो ने खुशी बनकर बुलाया और कर दी हत्या