फ़तेहपुर मक़बरा विवाद पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि सरकार के इशारे पर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. संसद परिसर में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मैनपुरी सांसद ने कहा कि ये साफ दिखाता है कि प्रशासन से सांठगांठ के बाद इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. सरकार नहीं चाहती की प्रदेश में अच्छा माहौल रहे. वह समझ गई है कि जनता को भटकाने में ही उनका लाभ है. सरकार हर फ्रंट पर फेल है और वह माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है.

इस मामले पर फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने भी टिप्पणी की .उन्होंने कहा कि जब से BJP की सरकार केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ हुई है. तब से इस देश में सांप्रदायिकता नफ़रत और देश को तोड़ने की मुहिम चल रही है. न्यायपालिका के हम लोग आभारी हैं उन्होंने इनके बढ़ते क़दम को जब ये दो-तीन महीने पहले हर मस्जिद में मंदिर देख रहे थे उस पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश कर इस देश को सांप्रदायिकता की आग से बचाने का काम किया. इनका तो यह काम ही है. समाजवादी पार्टी हमेशा सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ रही है. फ़तेहपुर का मामला उसी से जुड़ा मामला है.

वोटिंग में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, वाराणसी में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भरी हुंकार

संघर्ष करते रहेंगे- अवधेश प्रसाद

सांसद ने कहा कि हम लोग संघर्ष कर सकते हैं. विधान सभा के अंदर लोकसभा के अंदर, सड़क पर संघर्ष कर सकते हैं. संघर्ष करते रहेंगे. समाजवादी पार्टी तमाम मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर रही है. लेकिन सरकार की तरफ़ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है. ये लोग कह रहे हैं कि हम तमाम विधेयक पास करा लेंगे. विपक्ष की ज़रूरत नहीं है. यह रास्ता देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. इस तरह का रास्ता वही अपना सकता है जो तानाशाह होगा.  तानाशाही के रास्ते पर ये सरकार चल रही है. जिसको रोकने की ज़िम्मेदारी विपक्ष की है.