Fatehpur Crime News: फतेहपुर पुलिस ने महिला की रेप के बाद हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, दुबई में बैठे पति ने चचेरे भाई को हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 20 जनवरी की सुबह ललौली थाना क्षेत्र के आबू मोहम्मदपुर गांव से महिला का शव बरामद हुआ था. महिला के शरीर पर चोट के गहरे निशान पाए गए थे. शव अर्धनिर्मित मकान के सीवर टैंक से बरामद हुआ था. महिला के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. महिला के पिता ने बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महिला का पति छोटू लोधी दुबई में काम करता है. दुबई से उसने चचेरे भाई ननकू लोधी उर्फ सूरज को हत्या की सुपारी दी.


दुबई से पति ने दी हत्या की सुपारी


पत्नी की हत्या करवाने के लिए तीन लाख में सौदा तय हुआ. एक लाख ननकू लोधी को मिलना था और दो लाख हत्या करनेवाले सुपारी किलर को दिया जाना था. देवर ने भाभी को मौत के घाट उतारने की साजिश में दोस्तों को शामिल कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ननकू लोधी ने परिवार के रोहित लोधी, रामचंद्र उर्फ पुत्तू, शिवम उर्फ पंचम, सोनू लोधी ने वारदात को अंजाम देने से पहले एकसाथ शराब पी. शराब पीने के बाद महिला को मकान में ले जाया गया.


चार आरोपी गिरफ्तार, देवर फरार 


पांचों लोगों ने महिला की गैंगरेप के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी महिला का सिर ईंट से कूचकर शव को सीवर टैंक में फेंककर फरार हो गए. गैंगरेप और हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है. महिला का मोबाइल फोन और दो बाइक भी बरामद किए गए हैं. फरार देवर ननकू लोधी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. महिला के पति को दुबई से भारत आने पर गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जाता है कि पति को पत्नी पर जेठ से अवैध संबंध होने का शक था. 


UP Encounter: राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार