Fatehpur News: प्यार..इश्क..मोहब्बत..के बाद शादी की और फिर शादी के बाद धोखा देकर पति फ़रार हो गया. ये मामला यूपी के फतेहफुर जिले का है, जहां शादी के बाद जब पति अपनी दुल्हन को लेने नहीं आया तो दुल्हन ख़ुद ही परिवार के साथ पति के घर पहुँच गई. लेकिन दुल्हन को आता देख पति के घरवाले घर पर ताला लगाकर फ़रार हो गए. पीड़ित दुल्हन ने अब एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. 


दरअसल फतेहपुर ज़िले के बकेवर थाना क्षेत्र के इसेपुर गांव में रहने वाले अनिल उत्तम की बेटी कोमल उत्तम की शादी 28 जून 2023 को कानपुर नगर में हुई थी. युवती मितईखेड़ा गांव के रहने वाले सत्यनारायण पटेल के पुत्र रोहित पटेल के साथ पहले कोर्ट मैरिज और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. 


शादी के बाद दुल्हन को छोड़ा
दूल्हा रोहित पटेल दिल्ली में फनीचर बनाने का काम करता है. शादी के बाद पहले तो युवक दुल्हन को अपने साथ दिल्ली ले गया. लेकिन, शादी के छह महीने बाद जब रोहित दुल्हन को लेकर घर मितईखेड़ा गांव पहुंचा तो उसके परिजनों ने लड़की को घर में घुसने से मन कर दिया. जिसके बाद रोहित कोमल को उसके परिजनों के पास छोड़ आया और दिल्ली चला गया. 


कोमल को लगा कि कुछ दिन बाद रोहित उसे यहाँ से वापस ले जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली जाने के बाद रोहित ने अपना फोन बंद कर दिया और उससे बात नहीं की. परेशान होकर जब कोमल फिर से रोहित के रिश्तेदारों के पास दिल्ली पहुंची तो उन्होंने भी उसे वापस कर दिया. 


इस घटना के बाद कोमल ने 19 फरवरी 2024 को औंग थाना में शिकायत की जहां पर दोनों पक्ष से तीन माह बाद विदाई कराने का समझौता किया गया था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि तीन महीने बाद भी जब ससुराल पक्ष से कोई नही आया तो 22 अप्रैल को अपर पुलिस अधीक्षक व 29 अप्रैल को बकेवर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन, पुलिस ने भी उसकी सुनवाई नहीं की. 


थक हारकर कोमल खुद ही गुरुवार को परिवार के साथ ससुराल पहुंच गई. लेकिन रोहित का परिवार रात को ही घर पर ताला लगाकर फरार हो गया. कोमल जब वहां पहुंची तो दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. पीड़ित परिवार ने फिर से पुलिस से गुहार लगाई है और न्याय की मांग की है.


INDIA गठबंधन से अलग हुई सपा विधायक की राहें! अमेठी से स्मृति ईरानी के लिए वोट मांग रहा परिवार