Fatehpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) से बीजेपी सांसद (BJP MP) और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने मणिपुर (Manipur Violence), राजस्थान और पश्चिम बंगला में महिलाओं के साथ हुई अश्लीलता और दुष्कर्म मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई है, वह काफी दुखद है. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी, ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.


मणिपुर की घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिये गये बयान पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पलटवार करते हुए कहा कि, ममता बनर्जी दूसरे राज्यों में घटना होती है तो ट्वीट करती हैं. हालांकि पश्चिम बंगाल में जिस तरह महिलाओं के साथ हुए अभद्रता और दुर्व्यवहार की घटना आई, उन्होंने उस पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोगों को मालूम होना चाहिए पंचायत चुनाव में सीएम ममता ने अन्य दलों के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया और हत्या कराई हैं.


साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल और प्रियंका गांधी पर लगाये ये आरोप


राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से सवाल करते हुए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा उन्ही के नेता अधीर रंजन चौधरी पार्लियामेंट में चिल्ला चिल्लाकर बोल रहे थे कि हमारे कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं. इस मामले पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट नहीं किया और राहुल गांधी भी कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं के साथ अभद्रता हुई, इस मामले में जब उनके मंत्री ने सवाल किया तो उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया. साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा ये देश की विडंबना है. ऐसी घटना कहीं भी हो अच्छी नहीं होती, इन घटनाओं की सदैव निंदा होनी चाहिए. उन्होंने प्रियंक गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने राजस्थान की घटना पर ट्वीट नहीं किया और जिस प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, वहां देश खतरे में हैं. राजनीति इतनी नहीं गिरनी चाहिए कि अपने राज्य में घटना हो रही हो तो आंख और कान बंद कर लो ये ठीक नहीं है. 


ये भी पढ़ें: Baghpat News: मंदिर में मुस्लिम महिला के घुसने पर हंगामा, श्रद्धालुओं ने की शिवलिंग के शुद्धिकरण की मांग