UP Farmer News: उत्तर प्रदेश में हाल ही में बदले मौसम के मिजाज और कई जनपदों में हुई भारी बारिश व आंधी-तूफान के चलते किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को त्वरित राहत दिलाने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहां के अधिकारियों को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का आंकलन करने के लिए कहा गया है.

कृषि मंत्री ने स्पष्ट किया कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत की जाएगी. इसके लिए प्रभावित किसानों का सर्वे तेजी से किया जाएगा ताकि उन्हें समयबद्ध तरीक़े में राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसी भी किसान को नुकसान की स्थिति में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.

यूपी में खाकी शर्मसार, शादी का झांसा देकर दारोगा ने किया दुष्कर्म, युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

क्या बोले सूर्य प्रताप शाही?सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने निर्देश दिए हैं कि कोई भी पात्र किसान मुआवजे से वंचित न रहे. सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को उनके नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द मिले ताकि वे अपनी अगली फसल की तैयारी बिना किसी बाधा के कर सकें.

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बिना देरी किये सर्वे का काम पूरा करें और रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराएं. इससे फसल बीमा योजना के अंतर्गत राहत प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी.