Farmer Protest Highlights: बेनतीजा रही किसानों और नोएडा पुलिस कमिश्नर की मीटिंग, इन जगहों पर जारी रहेगा प्रदर्शन

Noida Farmer Protest Highlights: बीकेपी नेता सुखबीर यादव ‘खलीफा’ ने कहा, महामाया फ्लाईओवर से किसान अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली स्थित संसद की ओर मार्च करेंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 08 Feb 2024 11:38 PM

बैकग्राउंड

Farmer Protest Live Highlights: गौतमबुद्ध नगर के किसानों के संसद तक प्रस्तावित मार्च को देखते हुए नोएडा पुलिस ने बृहस्पतिवार को दिल्ली से लगी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी....More

बेनतीजा रही किसानों और नोएडा पुलिस कमिश्नर की मीटिंग

सूरजपुर पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में हुई किसानों और नोएडा पुलिस कमिश्नर के बीच हुई मीटिंग बेनतीजा रही. जो भी फैसला होगा वो संसद सत्र के खत्म होने के बाद ही होगा. संभव है कि 11 तारीख के बाद ही हाई लेवल कमेटी बनाई जाए जो किसानों की मांगों पर समाधान निकालने की कोशिश करेगी. आज की मीटिंग सिर्फ किसानों और नोएडा कमिश्नर के साथ हुई है. इस मीटिंग में नोएडा अथॉरिटी की ओर से कोई नहीं आया. अभी किसानों का धरना नोएडा अथॉरिटी ऑफिस पर, NTPC ऑफिस पर, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस पर और अंशल बिल्डर के खिलाफ बोडाकी गांव में जारी रहेगा.