नई दिल्ली, एबीपी गंगा। मशहूर सिंगर उदित नायारण को जान से मारने की धमकी मिली है। लगातार दो हफ्तों से सिंगर को धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं। इन धमकियों से परेशान होकर उदित नारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि सिंगर ने इसको लेकर मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


मोटी रकम की मांग करता है कॉलर


उदित नारायण के मुताबिक, अज्ञात कॉलर न सिर्फ गाली-गलौच कर रहे हैं बल्कि अश्लील शब्द भी बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 3-4 बार उन्हें धमकीभरे कॉल आ चुके हैं। सिंगर ने बताया कि धमकी भरा फोन करने वाला खुद को रवि पुजारी बताता है और उनसे मोटी रकम का मांग करता है व उन्हें गंदी-गंदी गालियां देता है। कहता है जान से मार दूंगा।


शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच


फिलहाल, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने उस नंबर को भी ट्रेल कर लिया है, जिससे उदित नारायण को धमकी भरे फोन कॉल्स आते थे। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से सिंगर को कॉल आते थे, वो बिहार के नंबर से किए गए हैं। ये सूचना सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी एक टीम को बिहार रवाना कर दिया है।


वॉचमैन के नाम से था सिम कॉर्ड


जांच में ये भी पता चला है कि जिस फोन नंबर से धमकी आ रही थी, वो सिंगर के वॉचमैन के नाम से फोन सर्विस कंपनी में दर्ज था। जब इस सिलसिले में वॉचमैन से पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि उसका फोन तीन महीने पहले चोरी हो गया था। जब फोन चोरी हुआ तो वो बिहार में था। वहीं, धमकी भरे कॉल करने वाले कॉलर की लोकेशन भी बिहार आ रही है। ऐसे में पुलिस की जांच का दायरा बिहार तक पहुंच गया है।


सिंगर की सुरक्षा बढ़ी


इस बीच उदित नारायण की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के आसपास पुलिस गश्त में इजाफा किया गया है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सिंगर ने अपने शिकायत में बताया कि उन्हें एक महीने पहले पहला धमकी भरा कॉल आया, फिर 17 जुलाई को दूसरा और 23 जुलाई को तीसरा जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल आया।