कानपुर: कानपुर में कोरोना संक्रमण से स्थिति गंभीर होती जा रही है. यहां महामारी से मौतों का सिलसिला जारी है. कानपुर में श्मशान घाट पर हालात बेहद खराब हैं. शहर के भैरवघाट विद्युत शवदाह गृह में 60 से 70 शव प्रतिदिन आ रहे हैं. सबसे बड़ी दिक्कत ये हैं कि, परिवार वाले शव को छोड़कर चले जा रहे हैं.


शव छोड़कर जा रहे हैं परिजन


शवदाह गृह के इंचार्ज का कहना है कि, परिजन शव यहीं रखकर चले जा रहे हैं, लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है. गौरतलब है कि, कानपुर में कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है. सोमवार को कोरोना से 18 और मरीजों की जान चली गई. इन रोगियों की मौत अस्पतालों में हुई है. इसके अलावा कुछ मरीजों की मौत होम आइसोलेशन में भी हुई है. हालांकि वेबसाइट पर ये आंकड़ा अपडेट नहीं है. संक्रमण से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.






जिला अस्पताल में हालात खराब


वहीं जिला अस्पताल हैलट में हालात और भी खराब हैं. यहां बिस्तरों की कमी तो है ही, साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये भी जूझना पड़ रहा है. यहां 30 रोगी गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर हैं. सोमवार को 2171 कोरोना के नये मरीज मिले. वहीं, जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 18 हजार के पार निकल गई है. 


ये भी पढ़ें.


कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखी सुझाव भरी चिट्ठी