ग्रेटर नोएडा. इकोटेक्स 3 थाना इलाके के इंड्रस्ट्रियल इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां नकली दवाइयों की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. नोएडा पुलिस, ड्रग इंस्पेक्टर और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने मौके से कुछ नकली दवाइयां और उनके रैपर बरामद किए. फैक्ट्री में लगी मशीनों व दवाइयों को सील कर पुलिस ने इस कारोबार के तार को खंगालना शुरू कर दिया है.

मेरठ व महाराष्ट्र से जुड़े हैं तारपुलिस की माने तो इन नकली दवाइयों का कारोबार महाराष्ट्र व मेरठ से जुड़ा हुआ है. क्योंकि कुछ दिन पहले ही मेरठ में नकली दवाइयों का जखीरा पकड़ा गया था. जिसके बाद से ही ड्रग विभाग और पुलिस ने इस गैंग से जुड़े बाकी सदस्यों की तलाश शुरू कर दी थी. उसी कड़ी में आज नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

इस गैंग की तलाश में मुंबई व मेरठ पुलिस पहले से ही लगी थी, लेकिन नोएडा पुलिस को जैसे ही इस फैक्ट्री के बारे में इनपुट मिला उसने तत्काल ड्रग इंस्पेक्टर और तहसीलदार के नेतृत्व में फैक्ट्री में छापा मारा.

एक महीने पहले किराये पर ली थी फैक्ट्रीनोएडा पुलिस की पूछताछ में पता चला कि नकली दवाइयों का कारोबार करने वाले लोगों ने एक महीने पहले ही फैक्ट्री मालिक से फैक्ट्री किराए पर ली थी. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जुटा रही है जिसके बाद इस गैंग के सदस्यों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ये भी पढ़ें:

मायावती का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- देर से लिया गया मुफ्त कोरोना टीकाकरण का फैसला

सहारनपुर में हैंडपंप उखाड़े जाने पर सियासी 'गदर', कांग्रेस ने विरोध में दिया धरना, बरजंग दल ने दी ये धमकी