Etawah: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद हाल ही में 30 विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने इटावा पहुंचे थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते समय कुछ ऐसा हो गया. जिस पर अब राजनीति तेज हो गई है. इटावा में 10 सितंबर को राज्य सरकार की ओर से 30 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने इटावा लोकसभा सीट से सांसद प्रोफेसर रविशंकर कठेरिया की चुटकी लेते हुए एक सवाल कर दिया. जिस पर सांसद प्रोफेसर रविशंकर कठेरिया का दिया गया गलत जवाब अब चर्चा बटोर रहा है.


दरअसल, कार्यक्रम को संबोधित करते समय जितिन प्रसाद ने इटावा में हो रहे सड़कों और पुल के निर्माण की जानकारी देते हुए उस पर खर्च हो रही राशि की संख्या भी बताई. इस दौरान उन्होंने बताया कि इटावा में 20 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनाई जानी है. इसी दौरान उन्होंने सांसद प्रोफेसर रविशंकर कठेरिया की ओर इशारा करते हुए मजाक में पूछ लिया कि 'सांसद जी अगर बता दें कि 20 करोड़ में कितने जीरो लगते हैं तो मैं 200 करोड़ का बनवा दूंगा.' इस पर जरा सा भी वक्त गवाए बिना सांसद प्रोफेसर रविशंकर कठेरिया ने जवाब में 6 कह दिया.






शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना


फिलहाल सांसद प्रोफेसर रविशंकर कठेरिया के दिए गए इस जवाब के बाद वह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं. समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने इस पर चुटकी लेते हुए इटावा सांसद प्रोफेसर रविशंकर कठेरिया की गणित को गड़बड़झाले का शिकार बताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा 'माननीय इटावा सांसद जी का गणित भी गड़बड़झाले का शिकार है. वैसे दानवीर नजर आ रहे लोक निर्माण मंत्री जी विधान सभा सत्र में सम्बंधित विभाग पर आर्थिक चर्चा से भागते रहे. जब पूरे कुएं में भांग पड़ी हो तो गणित, रसायन, अर्थशास्त्र और इतिहास ही नहीं वर्तमान पर भी संकट गहरा जाता है.'


इसे भी पढ़ें:


Asia Cup 2023: एशिया कप के भारत-पाक मैच में टीम इंडिया की जीत, CM योगी और डिप्टी सीएम ने दी बधाई