Mulayam Singh Yadav Second Birth Anniversary: सपा के संस्थापक रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव की दूसरी जयंती 22 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी. जयंती समारोह में शामिल होने देश भर से नेताजी के समर्थक सैफई पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है. सपा मुखिया अखिलेश यादव पिता की याद में विश्व स्तरीय स्मारक का शिलान्यास करेंगे. जानकारी के मुताबिक नेताजी का स्मारक 8.3 हेक्टेयर में बनेगा. स्मारक की भव्यता बढ़ाने के लिए साढे चार एकड़ जमीन में सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण होगा.


मुलायम सिंह यादव की जयंती 22 नवंबर को


स्मारक को बनवाने में लगभग 80 करोड़ की लागत आएगी. पिछले दिनों अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिलान्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि स्मारक में नेताजी के जीवन की सादगी और लोक कला की झलक दिखाई देगी. इटावा के सैफई में शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है. शिलान्यास कार्यक्रम में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव समेत परिवार और नेताजी को मानने वाले हजारों लोग मौजूद रहेंगे.


अखिलेश यादव करेंगे स्मारक का शिलान्यस 


देशभर से कई नामचीन लोगों के आने की भी संभावना है. स्मारक में नेताजी की एक भव्य कांस्य की प्रतिमा लगाई जाएगी. भव्य प्रतिमा के अलावा नेताजी की यादगार को स्मारक में सहेजा जाएगा. स्मारक और पार्क का निर्माण नेताजी के नाम से बनाए गए ट्रस्ट की देखरेख में होगा. सुंदरता के लिए स्मारक और पार्क में संगमरमर पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि नेताजी को सैफई से विशेष लगाव था. अब कल सैफई में मुलायम सिंह का कुनबा एकजुट दिखाई देगा. मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी.


UP Politics: 'गुजरात नहीं लखनऊ में कराते मैच तो मिलता भगवान विष्णु का आशीर्वाद' IND VS Aus मैच पर बोले अखिलेश यादव