Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने रोडवेज बस (Roadways Bus) में बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल, दिल्ली (Delhi) से एटा आ रही रोडवेज बस में अचानक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया, जिसके बाद महिला की रोडवेज बस में ही डिलीवरी करा दी गई. बच्चे के जन्म के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला दिल्ली से हैदरगढ़ (Haidargarh) अपने घर जा रही थी, इसी दौरान महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और महिला की डिलीवरी करवाने के लिये रोडवेज बस को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. 


इसी के साथ ज़िला चिकित्सालय (District Hospital) में जाकर बस की सवारियों ने महिला डॉक्टर को बस में बुलाया और महिला डॉक्टर ने बस में जाकर महिला की डिलीवरी की. डिलीवरी के बाद जच्च्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. यह सकुशल डिलीवरी रोडवेज स्टाफ और बस में सवारियों की मदद से रोडवेज बस में की गई. डिलीवरी के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली.



क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला शुक्रवार रात में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज बस का है, जहां दिल्ली से एटा आ रही रोडवेज़ बस में अचानक महिला प्रसूता यात्री को बस में प्रसव पीड़ा शुरू हुई, इतना ही नहीं महिला का दर्द बढ़ता गया और डिलीवरी की नौबत आ गई. फिर क्या था रोडवेज बस को जिला अस्पताल की तरफ मोडा गया, जहां से रोडवेज बस मे मौजूद कुछ यात्रियों ने अस्पताल में जाकर पूरी बात बताई. इसके बाद अस्पताल से एक महिला डॉक्टर बुलाई गई. महिला डॉक्टर ने आकर महिला प्रसूता की डिलीवरी कराई और महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की डिलीवरी के बाद रोडवेज बस में मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली. 


यह भी पढ़ें:-


Holi 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे यूपी को फिर दिया एक बड़ा तोहफा, आपको भी होगा फायदा