Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार की देर रात एक भीषण हादसा होते देखा गया. जिसके कारण एक परिवार में खुशियों का माहौल अचानक दर्दभरी चीखों में बदल गया. दरअसल यहां एक ट्रैक्टर ने देर रात दो बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी है. जिसके कारण एक बाइक सवार की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई. वहीं तीन अन्य भी गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.


जानकारी के अनुसार यह हादसा एटा-अलीगंज मार्ग पर जैथरा थाना क्षेत्र के महामंता रोड का बताया जा रहा है. जहां रविवार को शादी से पहले अपने भाई के साथ मेहंदी लगवाने के लिए युवती बाजार गई हुई थी. मेहंदी लगवा कर लौटते समय एक ट्रैक्टर ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मची चीख पुकार को सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को जल्द से जल्द जैथरा सीएचसी में भर्ती कराया.


हादसे में युवक की मौत


जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद गंभीर रूप से घायल कुलदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवती की बूआ को इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है. फिलहाल हादसे में घायल तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं अचानक हुए हादसे के कारण खुशियों भरे माहौल को पलभर में मातम में बदल दिया है.


हादसे के बाद मातम में बदली खुशियां


पुलिस के अनुसार यह हादसा जैथरा थाना क्षेत्र में एटा-अलीगंज मार्ग पर हुआ है. जहां शादी से पहले मेहंदी लगवाने गई युवती और उसके भाई समेत रिश्तेदारों का एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल होने के कारण युवती का भाई की मौत हो गई. वहीं अन्य तीन का इलाज अस्पताल में जारी है. हादसा देर रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुआ है. वहीं हादसे के बाद में घर में मातम का माहौल है.


यह भी पढ़ेंः 
Vicky Kaushal Dance: लखनऊ में विक्की कौशल ने किया खुकुरी डांस, वायरल हो रहा वीडियो