UP Stunt on Etah National Highway: देश के बड़े बड़े महानगरों में युवाओं में बढ़ रहे रील बनाने के शौक का चलन अब छोटे शहरों में भी देखने को मिल रहा है. रील बनाने के चक्कर में महानगर की संस्कृति का प्रभाव अब यूपी के एटा जैसे छोटे शहर में भी देखने को मिल रहा है. कभी कभी तो युवाओं को इसके लिए बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ रही है. लेकिन रातों रात फेमस होने की प्रवृत्ति ने युवाओं को रील का आदी बना दिया है. नोएडा और गाज़ियाबाद और दिल्ली जैसे महानगरों में आये दिन सड़कों पर रील बनाने के मामले सामने आते रहते है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होती रहती है.


इसी तरह रील बनाने के चक्कर में स्टंट का एक मामला यूपी के एटा जनपद में भी आया है, जिसमे दो कारों के बोनट पर सवार होकर युवक और युवतियां रील बना रहे हैं. युवाओं के सर रील बनाने का बुखार इस कदर चढ़ा हुआ है कि वे रातों रात फेमस होने के लिए नियम और कानूनों को भी दरकिनार कर रहे हैं.


एटा के युवाओं में चढ़ा रील बनाने का बुखार


एटा के नेशनल हाईवे 91 पर रील बनाने के लिए यातायात के नियमों का खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है. जान जोखिम में डालकर युवक युवतियां बेखौफ रील बना रहे हैं. नेशनल हाईवे पर वो अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. युवाओं को इस तरह से फ़िल्मी अंदाज में रील बनाने से एटा का जिला और पुलिस प्रशासन भी नहीं रोक पा रहा है. एटा में दो कारों के बोनट पर बैठकर गाना गाते हुए रील बनाते हुए युवक और युवतियों का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद कई और युवक युवतियां भी ऐसी ही रील बनाने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं.  


नेशनल हाईवे पर जान जोखिम में डालकर स्टंट


एटा में नेशनल हाईवे 91 पर दो कारों के बोनट पर बैठकर युवक युवतियों का रील बनाते हुए वीडियो वायरल होते ही जिला और पुलिस प्रशाशन भी हरकत में आ गया है. इसमें स्कॉर्पियो कार संख्या UP 82 Q2649 और थार जीप संख्या UP 32 KR 1999 के बोनट पर बैठकर युवक युवतियां रील बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए स्टंट करने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.


नेशनल हाईवे पर स्टंट को लेकर पुलिस की कार्रवाई


नेशनल हाईवे पर रील बनाने का मामला सामने आने पर एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी यातायात को जांच कर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यातायात प्रभारी एटा अनिल कुमार वर्मा की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वीडियो में दिख रही स्कॉर्पियो कार का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया है साथ ही कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.  दूसरी जीप के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है. 


एटा के यातायात प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि स्टंट करने वाली ख़तरनाक ड्राइविंग वाली मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कर गाड़ियों को सीज किया गया है. एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रील बनाने वाले वाहनों को सील कर दिया गया है और रील बनाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में तीसरे मोर्चे 'PDM' का एलान, ओवैसी और पल्लवी पटेल बढ़ाएंगे अखिलेश यादव की टेंशन?