Etah News: एटा के नया गांव थाना क्षेत्र के सराय अगहत कस्बे में रहने वाले 23 साल के मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी ( Yameen Siddiqui) का अपने सीने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू लगवाने का फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे यामीन की योगी के प्रति उसकी दीवानगी कहते हैं तो कुछ लोग उसको एक बहरूपिया से अधिक कुछ नहीं मानते. आखिर इस टैटू के पीछे की कहानी क्या है इसको जानने की कोशिश की गयी तो पता चला कि वास्तविकता में यामीन समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता रहा है और अब बदले माहौल में अपने आपको बचाये रखने और लाइम लाइट में आने के लिए ये टैटू लगाया है.


कौन है यामीन सिद्दीकी?


यामीन क़स्बा सराय अगहत मे भारत शू पैलेस के नाम से फुटवियर की दुकान चलाता है. जिसके फोटो अलीगंज के पूर्व समाजवादी पार्टी के विधयाक रामेस्वर सिंह यादव के साथ हैं जो कि वर्तमान में गैंगस्टर एक्ट मे एटा जेल मे बंद है. फोटो में यामीन रामेस्वर सिंह यादव को चांदी का मुकुट पहनाते हुए और समाजवादी पार्टी की गतिविधियों मे भाग लेते हुए दिख रहे हैं. साथ ही इसने कई फेसबुक आईडी बना रखी हैं.


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला
 
यामीन सिद्दीकी ने 7 जुलाई 2018 को अपनी फेसबुक आईडी से समाजवादी पार्टी का प्रचार करते हुए अखिलेश यादव और सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल का एक पोस्टर लगाकर समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील करते हैं. इसमें लिखा है "टूट रही विकास की डोर -लौट चलो अखिलेश की ओर, समाजवादी पार्टी को वोट दीजिये.


यही नहीं 30 जुलाई 2016 को यही यामीन सिद्दीकी फेसबुक के अपने प्रोफाइल पिक्चर पर एटा जनपद की अलीगंज विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव का पार्टी के एक कार्यक्रम मे चांदी का मुकुट पहनते हुए फोटो ड़ालते हैं. इनकी फेसबुक समाजवादी पार्टी के गुणगान से भरी हुई है, 6 जुलाई 2018 को ये सपा के पूर्व विधायक और वर्तमान मे गैंगस्टर एक्ट मे एटा जेल मे बंद रामेश्वर सिंह यादव के साथ अपना फोटो ड़ालते हैं.


योगी सरकार की जमकर तारीफ की
 
यामीन सिद्दीकी ने बताया कि दो महीने पहले मैंने एक न्यूज़ देखी उसमें योगी-मोदी की योजनाएं सर्व समाज के लिए हैं. वे काफ़ी अच्छी सरकार चला रहे हैं. इसी से प्रभावित होकर मैंने CM योगी के जन्मदिन 5 जून को ये टैटू उनको जन्मदिन के गिफ्ट के रूप मे बनवाया है. यामीन ने बताया कि ऐसा करके उसे बहत अच्छा महसूस हो रहा है. यामीन ने कहा कि कुछ लोग उसके इस काम की आलोचना कर रहे हैं, उनसे मुझे कोई ऐतराज नहीं. जो पिछली सरकारें नहीं कर पायीं वो सीएम योगी ने किया है. उन्होंने माना कि पहले वो सपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे और सपा के महासचिव राम गोपाल यादव के काफ़ी नजदीक थे लेकिन दो महीने से वो योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हैं.


Udham Singh Nagar News: अवैध रूप से चल रहे मिट्टी खनन पर SDM ने मारा छापा, जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली भी सीज