Etah News: यूपी में एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा से शिक्षक द्वारा की गई छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने अंग्रेजी के टीचर पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर अलीगंज थाने में आईपीसी की धारा 354, 504, 506 और 9/10 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर लिख ली गयी है.


खबर के मुताबिक पीड़िता अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव में स्थिति एक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है. छात्रा के मुताबिक स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक राघवेंद्र उर्फ पिंटा ने उसके साथ स्कूल के ही एक खाली कमरे में छेड़छाड़ की. पीड़िता ने बताया कि सोमवार 9 अक्टूबर को सुबह साढ़े 9 बजे के आरोपी टीचर ने छात्रा से बगल के कमरे से पीने के लिए पानी लाने को कहा, जैसे ही छात्रा क्लास छोड़कर बगल में 7वीं क्लास के कमरे गई तो टीचर भी उसी समय पीछे-पीछे आ गया और उसने छात्रा से छेड़खानी की. 


स्कूल के खाली कमरे में की छेड़खानी
छात्रा का कहना है कि घटना के वक्त कमरा खाली था, टीचर ने उसके साथ छेड़खानी की और अश्लील हरकत की. पीड़िता का कहना है कि वो इस तरह की हरकतें स्कूल की दूसरी चार-पांच छात्राओं के साथ भी कर चुका है. छात्रा ने सारी बातें अपने घर पर जाकर बताई, जिसके बाद पीड़िता की मां ने इसकी जानकारी दिल्ली में रह रहे अपने बेटों की दी. 


घटना के बाद आरोपी शिक्षक भाग गया है. परिजनों ने जब उससे मिलने की कोशिश की तो वो स्कूल में नहीं मिला, जिसके बाद में परिजनों ने थाना कोतवाली अलीगंज में पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 


पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज
अलीगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 504, 505 और 9/10 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. आरोपी शिक्षक की तलाश की जा रही है.


UP Politics: 'क्या नौटंकी करने गए थे..', JPNIC का गेट फांदकर गए अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का हमला