Etah News: देश में 2000 के नोटों का चलन बंद होने घोषणा के बाद भले उन्हें 30 सितंबर तक लीगल टेंडर माने जाने के आदेश जारी किए गए हैं और उन्हें बैंकों में जमा करवाने को कहा गया है लेकिन इस बात को लेकर आम लोगों में अब भी कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिसकी वजह से दुकानदारों ने अभी से दो हजार का नोट लेने से मना कर दिया है. लोगों अपने पास जमा किए दो हजार के नोट ठिकाने लगाने को उतावले हो रहे हैं. ऐसे में एटा जनपद के विद्युत विभाग ने कहा है कि उपभोक्ता दो हजार के नोट बिजली का बिल जमा करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

  


एटा जनपद के विद्युत विभाग के एक्ससीएन जी सी एल भटनागर ने बिजली के उपभोक्ताओ को एक संदेश देते हुए कहा है कि सभी उपभोक्ता अपने देय बिजली के बिलों को जमा करने में अपने 2000 के नोट खपा सकते हैं. बिजली विभाग की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली के बिल एवं बिजली चोरी के समन शुल्क को 2000 के नोटों के रूप में जमा करके एक और अपने दो-दो हजार के नोटों को खपा सकते हैं, वहीं बिजली विभाग के देय बिलों का भी भुगतान किया जा सकता है. 


बिजली विभाग की अपील का असर
विद्युत विभाग की इस अपील का लोगों पर भी बड़ा असर देखने को मिल रहा है. बिजली के उपभोक्ता लाइन लगाकर बिजली विभाग के कैश काउंटर पर अब अपने दो-दो हजार रुपये के नोटों के जरिए बिल जमा कर रहे हैं. इसके अलावा विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से भी समन शुल्क के नाम पर 2000 रुपयों को कैश में जमा कराया जा रहा है. 


दरअसल वर्तमान में पूरे एटा जनपद में बिजली विभाग का दो सौ पंद्रह करोड़ बासठ लाख सत्तर हजार रुपये का बकाया चला आ रहा है. इसलिए इन सभी लोगों से अपील की गई है कि वो अपने-अपने बिजली के बिल जल्द से जल्द जमा करें. वहीं इस भुगतान को 2000 के नोट से किए जाने की घोषणा के बाद बिजली का बिल जमा करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. 


दो हजार के नोट से बिल जमा करा रहे हैं लोग
एक्ससियन विद्युत विभाग जी सी एल भटनागर ने एबीपी गंगा से बातचीत में कहा कि इस बार सरकार ने 2000 के नोट बैन नहीं किये हैं बल्कि उन्होंने आदेश दिया है कि 30 सितंबर तक आप इसको लीगली खर्च कर सकते हैं, चाहे आप कहीं भी करें, लेकिन 20 हजार से ज्यादा एक बार में नहीं कर सकते. तो इसी आदेश पर मैंने ये सोचा कि क्यों न बिजली विभाग का एरीयर करोड़ों में चल रहा है. तो हमने सोचा, क्यों न लोग 30 सितंबर तक 2000 के नोट जमा करें. इस तरह हमारे जरिए ये पैसे भी बैंक में जमा हो जाएंगे और हमारा एरियर भी कम हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: अमेठी दौरे पर मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- 'लोगों को नहीं मिली कांग्रेस से मदद'