UP Crime News: एटा जनपद में शादी के 15 दिनों बाद दिल्ली की युवती का जला शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद ससुराल वालों ने शव को डीजल से फूंक डाला. ससुराल वालों ने युवती के परिजनों और पुलिस को भी सूचना नहीं दी. गुपचुप तरीके से युवती का शव जलाने के बाद ससुराल वाले फरार हो गए. दिल्ली की युवती से शादी करने वाले आकाश का भी पता नहीं चल रहा है. आकाश के घर पर ताला लटका मिला. सनसनीखेज अवागढ़ थाना क्षेत्र के कटेलिया गांव की है.


शादी के 15 दिनों बाद युवती का शव बरामद 


आकाश ने फेसबुक पर पहचान छिपाकर दिल्ली की युवती को प्यार के जाल में फंसाया. उसने आकाश शर्मा के नाम से फेसबुक पर आईडी बनाई थी. आपस में प्यार परवान चढ़ने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. 14 दिसंबर को अवागढ के गेस्ट हाउस में प्रेमी और प्रेमिका ने शादी कर ली. दोनों की शादी को अभी 15 दिन बीते थे. युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ससुराल वालों ने घर के पीछे मायकेवालों और पुलिस को सूचना दिए बगैर डीजल से शव को जला दिया.


फेसबुक पर एटा के युवक से हुआ था प्यार 


शव को जलाने के बाद परिजन बेटे समेत गांव से फरार हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस की कई टीमें फरार लड़के और परिजनों की तलाश में जुटी हैं. अवागढ पुलिस को लड़के और परिजनों की तलाश है. पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं. सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी ने बताया कि ग्राम कटेलिया थाना अवागढ़ के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत का मामला सामने आया है. जांच में पता चला कि ससुराली जनों ने युवती का दाह संस्कार कर दिया था. मामला दर्ज कर ससुराली जनों को तलाश किया जा रहा है. दोनों की शादी के बाद एक रील भी सामने आई है. युवती सुहागिन जोड़े में श्रृंगार किए हुए है. युवक भी खुश नजर आ रहा है.  


UP News: श्मशान में जलती चिता के पास बिस्तर बिछाकर लेट गया बुजुर्ग, अब अधिकारियों ने बताई वजह