वृंदावनः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आज मथुरा के वृन्दावन पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी को छोड़कर कुंज गलियों में साइकिल के जरिए भ्रमण किया और लोगों को प्रदूषण कम करने के लिए जागरूक किया. उर्जा मंत्री ने लोगों को संदेश दिया कि बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सभी लोग प्रयास करें. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण हर दिन बढ़ रहा है, हम सभी का दायित्व है कि हम उसे कम करने के लिए यथासंभव प्रयास करें. इसके साथ ही उन्होंने विद्युत संबंधी समस्याओं के बारे में भी लोगों  से बातचीत की.


अर्ध कुंभ को लेकर साधु-संतों के साथ बैठक की


इसके बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अर्ध कुंभ को लेकर साधु-संतों के साथ भी बैठक की. बता दें कि अर्ध कुंभ (संत सम्मेलन) हरिद्वार में होने वाले कुंभ से पहले वृंदावन में आयोजित किया जाता है. प्रशासन इस मेले के आयोजन को लेकर लंबे समय से तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं पूर्व में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अर्ध कुंभ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की उदासीनता से संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर भी कर चुके हैं.


पाकिस्तान हर बार अपने नापाक इरादों में हुआ नाकाम


ऊर्जा मंत्री ने भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब देने पर कहा कि, पाकिस्तान हर बार नेस्तनाबूत हुआ है ,अगर फिर उसने हिमाकत की तो हमारी सेना उसे फिर जवाब देगी.


ये भी पढ़ें


कोरोना संकट: महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में नाइट कर्फ्यू, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये जुर्माना


प्रदूषण से कोविड-19 के जोखिम कम कर सकते हैं ये फूड, फेफड़ों की सफाई कर सांस को बनाते हैं बेहतर