कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सिगड्डी के जंगलों में मंगलवार को हाथी ने हमला कर एक बुजुर्ग की जान ले ली. लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में सुबह हुई घटना में 74 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. लैंसडौन के प्रभागीय वन अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि सिगड्डी के जयदेवपुर निवासी शिवदत्त जोशी अपनी पत्नी लीला देवी और अन्य महिलाओं के साथ जंगल में चारा-पत्ती लेने गए थे. इसी दौरान सुबह सात से आठ बजे के बीच एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए.


जंगल की ओर ना जाएं लोग 
महिलाओं के शोर मचाने पर हाथी वहां से चला गया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गंभीर रूप से घायल जोशी को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वन अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि डेढ़ महीने के अंदर यह इस प्रकार की चौथी घटना है. उन्होंने जनता से इन दिनों जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है.


ये भी पढ़ें: 


अलीगढ़ शराब कांड: जहरीली शराब की बिक्री के मामले में तीन और गिरफ्तार, अब तक 36 लोगों की हुई है मौत


मीडिया कर्मियों के कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रयागराज में विशेष अभियान शुरू, जानें- क्या है खास