प्रयागराज: धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किए गए रेप के आरोपी को राहत मिल गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी सोनू राजपूत उर्फ जुबेर की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने पीड़िता के आरोपी के साथ प्रेम संबंध होने और सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के आधार पर जमानत दी है. कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता अपनी सहमति से आरोपी के साथ है यात्रा करती थी और साथ ही अपनी मर्जी से ही उसके साथ होटल के कमरे में भी गई थी. मामले में होटल के कमरे में ही रेप का आरोप लगा था. 


लगा था रेप का आरोप 
अदालत ने शिकायतकर्ता की उस दलील को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था की होटल के रजिस्टर में नाम देखकर आरोपी के असली धर्म के बारे में पता चला था. अदालत ने माना कि शिकायतकर्ता बालिग है और लंबे समय से आरोपी के साथ रिश्ते में है. आरोपी जुबेर उर्फ सोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 420, 506 और धर्मांतरण विरोधी कानून 2020 की धारा 3/5 के तहत केस दर्ज है. 


आरोपी जमानत का हकदार है
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोई ठोस सामग्री नहीं है इसलिए आरोपी जमानत का हकदार है. अदालत ने एक व्यक्तिगत बांड और दो जमानतदारों की गारंटी पर रिहा किए जाने के आदेश दिए. ये फैसला जस्टिस अमित गोपाल की सिंगल बेंच ने सुनाया है.  


ये भी पढ़ें:   


यूपी: बीजेपी के नेतृत्व में परिवर्तन की अटकलों पर राधा मोहन सिंह बोले- यह कुछ लोगों की 'कपोल कल्पना' है


केशव प्रसाद मौर्य का दावा- यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी