BJP Prabudh Sammelan: वाराणसी (Varanasi) सहित पूरे पूर्वांचल में विधानसभा चुनाव (UP assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज नजर आ रही है. चुनावी माहौल के बीच प्रबुद्ध वर्ग यानी ब्राह्मण वर्ग का वोट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. सपा-बसपा (SP-BSP) ब्राह्मणों को साध रहे हैं तो वहीं बीजेपी (BJP) विकासवाद का नारा बुलंद कर रही है. बलिया से लेकर बनारस तक हर राजनीतिक दल जातिगत राजनीति के सहारे 2022 की चुनावी नाव को पार लगाना चाहता है. शीर्ष पर ब्राह्मण वोट (Brahmin vote) है और नारा है प्रबुद्ध वर्ग का. लेकिन, काशी विद्वत परिषद जो कि काशी के प्रबुद्धजनों की संस्था है उसके महामंत्री रामनारायण द्विवेदी (Ramnarayan Dwivedi) का कहना है कि जो विकास (Development) की बात करेगा यूपी उसे पास करेगा. 


सपा सहित सभी दल प्रबुद्ध वर्ग को साधने में जुटे
अब जरा राजनीतिक हलचलों को भी देख लीजिए. बलिया में जनेश्वर मिश्र के घर से उनकी जयंती के दिन समाजवादी पार्टी उनके आंगन में प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन कर रही थी. ब्राह्मणों की भीड़ थी और ब्राह्मण हितों को साधेंगे ये नारा था. बसपा का सम्मेलन आयोजित हुआ और बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने ब्राह्मण हितों का नारा बुलंद किया, विकास दुबे का भी जिक्र किया. कांग्रेस भी ब्राह्मण वोट को अपना बता रही है. इतना ही नहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्वांचल को संदेश देने वाली काशी में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की कमान संभाली है. 


सीएम ने विकास का नारा बुलंद किया
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सभी ये सोच रहे थे कि यूपी के सीएम क्या कहने वाले हैं? कमच्छा बीएचयू के चाणक्य हॉल में सीएम पहुंचे और पूरे सम्मेलन भाषण के दौरान विकास का नारा बुलंद किया. उन्होंने ये सिद्ध कर दिया कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास लेकर चल रही है. बीजेपी काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव की मानें तो बीजेपी विकास और सबको साथ लेकर चल रही है. वहीं, कांग्रेस नेता अजय राय का कहना है कि कांग्रेस पहले से ब्राह्मणों को स्थान देती आई है, हम देखा-देखी नहीं करते हैं. 


मुख्यमंत्री दे रहे विकास का नारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास के नारे ने जातिगत राजनीति करने वालों को कहीं ना कहीं ये सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है कि जाति से ऊपर विकास है. ये बात जातिगत राजनीति करने वालो को चुभती नजर आ रही है. क्योंकि, जनता भी विकास की धारा को प्राथमिकता दे रही है.


प्रबुद्ध वर्ग को लेकर बीजेपी का बड़ा अभियान
बीजेपी विकास के नारे को प्रदेश की 403 विधानसभा और काशी क्षेत्र की 71 विधानसभा में आगे बढ़ाएगी. बीजेपी विकास का नारा बुलंद कर जातिगत राजनीति करने वालों को जवाब भी देगी. 



ये भी पढ़ें:  


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषित किया पहला उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट


रामपुर में हुई अनोखी शादी, 90 साल के दूल्हे ने 75 साल की दुल्हन से रचाया निकाह