नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान हो गया है। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे वहीं, 11 फरवरी को नतीजों का एलान होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में 2689 जगहों पर वोट डाले जाएंगे और इसके लिए 13750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। दिल्ली में 1 करोड़ 46 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। चुनाव में 90 हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अनुपस्थित मतदाता का नया कॉन्सेप्ट लाया गया है। इसके अलावा जो लोग वोट देने नहीं आ सकेंगे, जिनमें शारीरिक रूप से अक्षम लोग, 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं, उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सिर्फ खोखले वादों से उन्हें 5 साल तक गुमराह करने वालों, वोट बैंक की राजनीति के लिए दिल्ली की शांति भंग करने वालों को सबक सिखाएगी। शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 5 साल में सिर्फ वादे किए और आखिरी 3 महीने में जनता के पैसों को विज्ञापनों पर खर्च किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आज भी फ्री Wi-Fi, 15 लाख CCTV कैमरे, नए कॉलेज और अस्पतालों की राह देख रहें हैं।
इतना ही नहीं बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि जिस दिन रिजल्ट आएगा वह मंगलवार है और बीजेपी का मंगल होगा। ये लड़ाई राष्ट्रवाद बनाम अराजकतावाद की है। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'ये चुनाव काम पर होगा।' चुनाव को लेकर बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ज्यादा संख्या में बीजेपी के प्रत्याशी जीतेंगे और ज्यादा वोटों से जीतेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों की घोषणा से पहले ही बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी थीं। दिल्ली फतह के लिए सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। हाल ही में दिल्ली तमाम बड़े नेताओं की रैली की गवाह बनी। अब बारी वोटरों की है और माना जा रहा है कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस भी बड़ी ताकत बनकर उभर सकती है। अब नया चुनाव है और ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है तो दूसरी ओर सत्ता से बाहर बीजेपी कुर्सी पाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।
इससे पहले वर्ष 2015 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस वक्त आम आदमी पार्टी ने तमाम अनुमानों को दरकिनार करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और तीन सीट भाजपा के खाते में गईं थीं। कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
कुल सीट- 70 एक फेज में होगी वोटिंग नोटिफिकेशन की तारीख- 14 जनवरी 2020 नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 21 जनवरी 2020 नॉमिनेशन की छंटनी- 22 जनवरी 2020 नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी 2020 चुनाव की तारीख- 8 फरवरी 2020 नतीजे- 11 फरवरी